हिंदी लोकभारती कक्षा 10वीं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, केरल बोर्ड ने पाठ्यपुस्तक हिंदी भाषा में प्रकाशित किया गया है। इस किताब में कहानी, कविता, उपन्यास-अंश, फ़िल्मी लेख, जीवनी, फ़िल्मी गीत, यात्रावृत्त, टिप्पणी आदि आपकी पसंद की विभिन्न विधाएँ हैं। राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) के मुताबिक कौशल विकास के अनुरूप गतिविधियाँ इसमें हैं। साथ ही आपदा प्रबंधन और जीवन कौशलों पर ध्यान दिया गया है। हिंदी भाषा और साहित्य पर अपना अधिकार पाने के साथ-साथ देश के सतर्क नागरिक के रूप में आपके विकास में भी यह किताब मदद करेगी।