‘राजनीति विज्ञान विश्वकोश’ का प्रस्तुत संस्करण एक तरह से नया लिखा गया है। इसकी बहुत सारी प्रविष्टियां नई हैं, और अधिकांश प्रविष्टियां नए ढंग से लिखी गई हैं। इस संस्करण के अंतर्गत राजनीति विज्ञान की मुख्य-मुख्य शाखाओं से जुड़े विषयों पर स्वाधीन तथा विस्तृत निबंध सम्मिलित किए गए हैं। जहां प्रस्तुत लेखक के ‘विवेचनात्मक राजनीति विज्ञान कोश’ (Conceptual Dictionary of Political Science) का प्रयोग एक व्यष्टि-विश्वकोश या ‘माइक्रोपीडिया’ (Micropedia) के रूप में किया जा रहा है, वहां ‘राजनीति विज्ञान विश्वकोश’ को समष्टि-विश्वकोश या ‘मैक्रोपीडिया’ (Macropedia) का रूप देने का प्रयत्न किया गया है। वैसे ये दोनों कृतियां अपने-आप में पूर्ण और एक-दूसरे से सर्वथा स्वाधीन हैं।