Kabeer (Kabeer Ke Vyaktitva, Sahitya Aur Darshanik Vicharonki Aalochana) – Ranchi University N.P.U: कबीर (कबीर के व्यक्तित्व, साहित्य और दार्शनिक विचारों की आलोचना) - रांची युनिवर्सिटी, एन.पि.यू.
कबीर (कबीर के व्यक्तित्व, साहित्य और दार्शनिक विचारों की आलोचना) यह पुस्तक राजकमल प्रकाशन ने हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है, इस पुस्तक में कबीरदास जिस सहज-समाधि की बात कहते हैं वह योगमार्ग से असम्मत नहीं है। यहाँ यह भी कह रखना जरूरी है कि पुस्तक में भिन्न-भिन्न साधन-मार्गों के ऐतिहासिक विकास की ओर ही अधिक ध्यान दिया गया है। पुस्तक के अंत में उपयोगी समझकर ‘कबीर-वाणी’ नाम से कुछ चुने हुए पद्य संग्रह किए गए हैं। उनके शुरू के सौ पद श्री आचार्य क्षितिमोहन सेन के संग्रह के हैं। पुस्तक के इस संस्करण में यथासंभव संशोधन किया गया है। पुस्तक लंबी प्रतीक्षा के उपरांत पाठकों के समक्ष आ रही है।