FHD-02 हिंदी में आधार पाठ्यक्रम (खंड 1: भाषा और सम्प्रेषण) – इग्नू यह किताब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है । हिंदी में आधार पाठ्यक्रम-02 (एफ.एच.डी.02) का यह पहला खंड है इस खंड में छह इकाइयाँ हैं । इस खंड में भाषा और सम्प्रेषण पर विचार किया गया है। सम्प्रेषण के क्रम में हम भाषा का विभिन्न स्तरों पर उपयोग करते हैं। सम्प्रेषण मुख्य रूप से बोलकर और लिखकर किया जाता है। इसके अलावा हम अपने शारीरिक अंगों के माध्यम से भी अपने भावों को प्रकट करते हैं। इसे उच्चरित भाषा, लिखित भाषा और आंगिक भाषा के नाम से जाना जाता है। इन तीनों भाषिक अभिव्यक्तियों पर हमने अलग अलग इकाइयों में विचार किया है।