FHD - 02 Hindi Me Aadhar Pathyakram - Khand 3 Sahitya Vividh Vidhaen - IGNOU: FHD - 02 हिंदी में आधार पाठ्यक्रम - खंड 3: साहित्य : विविध विधाएँ - इग्नू
FHD-02 हिंदी में आधार पाठ्यक्रम (खंड 3: साहित्य : विविध विधाएँ) – इग्नू यह किताब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है । इस खंड में छह इकाइयाँ शामिल हैं। प्रत्येक विधा के परिचय हेतु एक संपूर्ण इकाई दी गई है, जिससे एक विशिष्ट विधा की अंर्तरचना और विशिष्टता को आप समझ सकेंगे। प्रत्येक इकाई साहित्य की विशिष्ट विधा की स्वतंत्र लेखन शैली को समझाने में आपकी सहायता करेगी। उदहारण के लिए इकाई-18 में आप 'संस्मरण' लेखन का उद्देश्य, उसकी विशिष्टता, संरचना, भाषा, शिल्प आदि का परिचय प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक इकाई में विविध विधा में उपलब्ध प्रसिद्ध लेखकों की महत्वपूर्ण रचनाओं का मूलपाठ जोड़ दिया गया है।