BHDF-101 हिंदी में आधार पाठ्यक्रम (खंड 4: व्यावहारिक हिंदी और लेखन) – इग्नू यह किताब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है । इस खंड में हम कुल छह इकाइयाँ दे रहे हैं। प्रस्तुत खंड में भाषा विषयक दो और पाठ दे रहे हैं, जिनमें क्रमशः हिंदी की शब्दावली और वाक्य रचना तथा सामान्य वार्तालाप में वाक्योच्चारण के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। इस तरह इन 4 इकाइयों में हिंदी भाषा की मूलभूत संरचना का संक्षिप्त परिचय दिया गया है। इस पाठ्यक्रम-परिचय में हमने यह उल्लेख किया था कि लेखन भाषा का एक प्रमुख कौशल है। यह पाठ्यक्रम हमने बोधन के अर्थात् भाषा को समझने के कौशल से शुरू किया था। भाषा समझने की क्षमता का स्वतः परिणाम भाषा की अभिव्यक्ति में ही है। इस पाठ्यक्रम में मौखिक अभिव्यक्ति की अपेक्षा हम लिखित अभिव्यक्ति पर ही अधिक बल दे रहे हैं।