सर्जना इस पाठ्यपुस्तक मे काव्य खंड के अन्तर्गत संतों की वाणी श्रेष्ठ जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती हैं। रहीम के पदों द्वारा लोक-व्यवहार की शिक्षा दी गई है। राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत भूषण के कवित्त प्रेरणादायी हैं। गद्य भाग में विभिन्न विधाओं से परिचित कराते है।