प्रायोगिक भूगोल कक्षा 12 वीं का पुस्तक हिंदी भाषा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर ने प्रकाशित किया गया है । इस पाठ्यपुस्तक में छह अध्याय और उनके अभ्यास प्रश्न दिये गये है । इस पाठ्यपुस्तक में मानचित्र, आंकड़ों का निरूपण, आंकड़ें और आंकडों का एकत्रीकरण, समपटल सर्वेक्षण, क्षेत्रीय अध्ययन इन अध्यायो का विस्तार मे विविरण किया गया है ।